Mere Husband Ki Biwi Trailer Review in Hindi – चलो यह भी करते हैं एंड भाई साहब आ गया है मेरी हस्बैंड की बीवी का ट्रेलर स्टारिंग अर्जुन कपूर र कुलप्रीत सिंह भूमि पेडनेकर एंड हर्ष गुजराल यस हर्ष गुजराल एंड क्या डेंजर लंका ने इस बार खुद की लंका लगा दी है चलो थोड़ा बात कर लेते हैं वेल हेलो मेरा नाम है योगी और हमारी मुलाकात बार-बार होगी बहुत टाइम पहले मेरे हस्बैंड की बीवी का पोस्टर आया था एंड उस वक्त सबने इसे इग्नोर किया रीजन था
Mere Husband Ki Biwi Trailer Review
इसकी कास्ट क्योंकि इस कास्ट के कुछ लास्ट फिल्म्स कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे एंड इसीलिए जब इस मूवी का मार्केटिंग मटेरियल सामने आने लगा तब भी लोगों ने इतना भाव नहीं दिया लेकिन लेकिन लेकिन आज आया है इसका एक ट्रेलर एंड आई वाज लाइक हम बुरा तो नहीं है यार एंड यही होता है जब आप कम उम्मीद लगाते हो क्योंकि इस मूवी का ट्रेलर देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि मूवी शायद थिएटर में वर्क कर जाए एंड जब मैं इसका ट्रेलर देख रहा था
आई रिलाइज कि ये लोग तो अपने आप को ही रोस्ट कर रहे हैं एंड दिस इज द बेस्ट वे टू डिलीवर एनी कॉमेडी सींस शायद अर्जुन कपूर अब जान गए हैं कि लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं और अब उनको क्या करना चाहिए एक एक्सेप्टेंस उनमें दिखा है कि हां भाई अब तक मैंने कुछ खास काम नहीं किया है कुछ उखाड़ नहीं है
क्योंकि ट्रेलर में आप लिटरली देखोगे कि उन्होंने अपने सिंघम अगेन के डेंजर लंका वाले कैरेक्टर का ही रोस्ट कर दिया है दिस इज अ साइन ऑफ गुड स्पोर्ट स्पिरिट अब देखो मूवी में है भूमि पेडनेकर एंड रकुल प्रीत सिंह भी एंड दोनों भी अर्जुन कपूर का लव इंटरेस्ट है
लेकिन जैसे कि मेकर्स क्लेम कर रहे हैं यह कोई लव ट्रायंगल मूवी नहीं है दिस इज लव सर्कल मूवी जिसमें भूमि यानी कि प्रबलन पहले अर्जुन कपूर की बीवी थी लेकिन अब शायद उनका डिवोर्स हो चुका है क्योंकि अर्जुन के लाइफ में आ गई है रकुल यानी कि अंतरा लेकिन ट्विस्ट तब आता है जब भूमि को हो जाता है
रेट्रोग्रेड एमनेसिया जिसमें वह अपनी पिछले पाछ साल की मेमोरी भूल जाती है एंड अब अर्जुन की पास्ट लाइफ और फ्यूचर लाइफ दोनों की लग जाती है
Budget 2025 Time केंद्रीय बजट कितने बजे शुरू किया जायेगा और इसमें क्या क्या मिलने वाला है किसानो को
वैसे मैंने एक्चुअली रेट्रोग्रेड एमनेसिया के बारे में सर्च किया तो सच में ऐसी कंडीशन एजिस्ट करती है जिसमें पेशेंट अपनी कुछ मेमरी खो देता है एंड साला यह कांसेप्ट इन्होंने एक कॉमेडी मूवी बनाने में यूज कर लिया नाइस मूव एक्चुअली एंड सच बताओ तो मुझे अर्जुन कपूर से ज्यादा यह मूवी भूमि एंड रकुल की लग रही है क्योंकि इन दोनों के बीच अब वॉर है अंकुर चड्ढा यानी कि अर्जुन कपूर को पाने का अब देखो अर्जुन कपूर का लास्ट काम आया था
सिंघम अगेन में एंड वो मूवी कैसे भी हो एटलीस्ट उनको उनके काम के लिए एप्रिसिएशन जरूर मिला था लेकिन उस कैरेक्टर को भी यह लोग बुली करते हुए नजर आ रहे हैं एंड बुली कर भी कौन रहा है हर्ष गुजराल जो एक बहुत अच्छे स्टैंड अप कॉमेडियन है और कॉमेडी में ऑलरेडी अपना नाम कमा चुके हैं
आखरी निचोड़
एंड उनको मूवी में एक प्रॉमिनेंट रोल करते देख अच्छा लगा तो ओवरऑल मैं ट्रेलर देख के यही कहूंगा कि मुदस्सर अजज ने इस बार कास्ट में कम और कॉमेडी प ज्यादा ध्यान दिया है एंड ऐसा ट्रेलर निकाल के दिखा दिया
कि भले ही वह अंडर डॉग हो अभी फिलहाल लेकिन पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त तो उम्मीद है कि ट्रेलर के तरह मूवी भी शायद स्टैंड आउट कर जाए बाकी आप बताओ आपको कैसा लगा ये ट्रेलर मिलते हैं
ये भी पढ़ें
- moto G85 5G Unboxing – Is it Best Smartphone Under ₹20,000 ?
- Samsung Galaxy S25 & S25+ Unboxing & Quick Review SD 8 Elite For Galaxy, Galaxy AI
- जानिए Rinku Singh Jatav Cricketer के पास हैं कितनी लक्जरी गाड़ियां?
- This Smartphone is Best @17,999* really?? – iQOO Z9s Lets Test
- Deva Movie REVIEW: साला ये मूवी भी रीमेक निकली, जानिए असली मूवी कौनसी है
- The Secret Of The Shiledars Web Series REVIEW in Hindi