The Secret Of The Shiledars Web Series REVIEW – अगर आपको पता लगाना है सामने वाले इंसान का फिल्मों में नॉलेज कैसा है सिर्फ एक सवाल पूछ लेना राजीव खंडेलवाल को जानते हो अगर जवाब हां मिलता है तो पक्की गारंटी है आपको ऐसी फिल्मों के बारे में पता चलने वाला है जो लाइफ में कभी नहीं भूल पाओगे मेरी पर्सनल तीन फेवरेट फिल्में हैं शैतान टेबल नंबर 21 और सम्राट एंड कंपनी अगर तीनों फिल्में देखी हैं तो वाओ यार सिनेमा में आपका टेस्ट गजब है
The Secret Of The Shiledars Web Series REVIEW
थिएटर्स में शाहिद कपूर की देवा और अक्षय कुमार की स्काई फोर्स उड़ रही है लेकिन ओटीटी पे ऐसा शो आया है जिसके जैसा बॉलीवुड में आज तक किसी ने कुछ नहीं बनाया है एक ऐसा शो जिसकी शुरुआत जीरो एक्सपेक्टेशन से की थी लेकिन लास्ट एपिसोड तक आते-आते इस सीरीज को बनाने के आईडिया को पांच में से पांच स्टार देना मजबूरी बन गया था द सीक्रेट ऑफ द शेले दर्स यह नया-नया शो रिलीज हुआ है
हॉट स्टार पे टोटल छह एपिसोड्स हैं जो लगभग चार घंटे में खत्म हो जाएंगे बड़े आराम से मुंजा हर किसी ने देख ली होगी सबने तारीफ की थी कैसे एक कार्टून सीजीआई कैरेक्टर ने स्त्री यूनिवर्स को इंटरेस्टिंग बना दिया था सबसे ज्यादा पसंद आया था लोगों को उस फिल्म का भूतिया एंगल जो रियल लाइफ मुंजा की कहानी से कनेक्टेड था तो बस वो सेम डायरेक्टर अब ओटीटी पर नई कहानी लाए हैं हॉलीवुड में देखी होंगी आपने एडवेंचर मूवीज लेकिन जो हॉलीवुड नहीं कर सकता
Budget 2025 Time केंद्रीय बजट कितने बजे शुरू किया जायेगा और इसमें क्या क्या मिलने वाला है किसानो को
वो अपने देसी सिनेमा ने किया है एडवेंचर को रियल लाइफ इमोशन से जोड़ दिया है ठीक मुंजा के जैसी फैंटेसी वेब सीरीज है जिसमें राजा महाराजा जमीन के नीचे गुफा में छुपे पुराने जमाने के सीक्रेट्स हैं और एक कभी ना सुनी रियल लाइफ कहानी है छत्रपति शिवाजी महाराज इनप फिल्में बहुत सारी बन चुकी हैं एक से बढ़कर एक अभी ताजा-ताजा विकी कौशल छावा लेकर आ रहे हैं
जिसमें फिर से मराठा एंपायर को सेलिब्रेट अपडेट करने के लिए छत्रपति संभाजी महाराज की लाइफ को बड़ी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा
वो सिनेमा जो बॉलीवुड की इज्जत वापस लेकर आएगा मराठा हिस्ट्री और उनकी ढेर सारी कहानियां जिनको सिर्फ सुनके रोंगटे खड़े हो जाते हैं हमेशा युद्ध जंग कुर्बानी खून खराबा इन सब की बातें होती हैं लेकिन शायद बहुत कम लोग जानते होंगे एक छुपे हुए खजाने के बारे में एक बहुत ही डिफरेंट सबसे हट के अलग कांसेप्ट जिसका कनेक्शन मराठा एंपायर से है आसान भाषा में छत्रपति शिवाजी महाराज का खजाना जो दुनिया में आज भी मौजूद है
और ना जाने कितने लोग उसको पा के चक्कर में अपनी जान गवा चुके हैं अब यह जो शो है एक सीक्रेट सोसाइटी के बारे में है जो कई जन्मों से इस खजाने की रक्षा करते आ रहे हैं हम सबके बीच में छुप गए कौन है
ये लोग कहां से आते हैं कैसे काम करते हैं और सबसे जरूरी बात क्या वह खजाना सच में एजिस्ट भी करता है या सिर्फ कहानियां हैं ऐसे सवाल जिनका जवाब ना भी पड़ता है मुझे पता है आप सबके मन में इस वक्त एक बड़ा सवाल होगा सिर्फ छह एपिसोड्स की सीरीज है तो क्या सीजन वन में खत्म हो पाएगा या फिर आधा अधूरा जवाब सीजन टू पे छोड़ दिया जाएगा गुड न्यूज़ यह है कि शो इसी सीजन 4 घंटे में अपने क्लाइमेक्स तक पहुंच जाएगा सारे जवाब मिल जाएंगे और शायद सीजन टू बनाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी लेकिन जो बेस्ट चीज है
जिसकी वजह से ये शायद हॉट स्टार का अभी तक का एकदम टॉप शो बन चुका है वो यह कि खजाना सिर्फ बताया नहीं दिखाया भी गया है जिस चीज को ढूंढने के लिए पूरी कहानी को बिल्ड किया गया जिसका कनेक्शन छत्रपति शिवाजी महाराज की रियल लाइफ के साथ जोड़ा गया फाइनली एंड में जब वो स्क्रीन पे आपके सामने आएगी सच बोल रही हूं लाइफ का बेस्ट सिनेमा एक्सपीरियंस मिलेगा ऐसा सीन जो बॉलीवुड में आज तक इतने अच्छे तरीके से किसी ने ट्राई नहीं किया इसीलिए तो राजीव खंडेलवाल का नाम अलग से लिखा जाता है क्योंकि वो हमेशा ऐसा सिनेमा लेकर आते हैं
जो पब्लिक डिजर्व करती है बट कभी उसको मिलता नहीं है सैल्यूट है बॉस ऑनेस्टली ये शो स्टार्स देने लायक नहीं है क्योंकि बहुत यूनिक है बहुत डिफरेंट है और रिलीजन के साथ इसका कनेक्शन जोर देना सब कुछ बहुत ज्यादा स्पेशल कर देता है भूल जाओ शो में एक्टर कौन है भूल जाओ किसकी एक्टिंग कैसी है
आखरी निचोड़
भूल जाओ बॉलीवुड है या मराठी सिनेमा सिर्फ कंटेंट इसकी कहानी के लिए अभी तुरंत देख डालो प्रॉमिस करती हूं मैं आपसे चार घंटे का इससे बेहतरीन इस्तेमाल कोई दूसरा नहीं होगा बस वो खजाने का सस्पेंस किसी को बताना मत वरना सब स्पॉइल होगा आप शो देखो
ये भी पढ़ें
- जानिए Rinku Singh Jatav Cricketer के पास हैं कितनी लक्जरी गाड़ियां?
- Kia syros price कितना होने वाला है? जल्दी खरीदें महँगी होने से पहले