Identity Movie Review – ऐसी मूवी देखकर आपका दिमाग घूम जायेगा ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Identity Movie Review – ऐसी मूवी देखकर आपका दिमाग घूम जायेगा ? – तो भाई अ बहुत सारी ऐसी मूवीज आती है जिनकी ना कोई खास मार्केटिंग होती है ना उस मूवी में कोई बहुत बड़ा स्टार या डायरेक्टर होता है जिसके चलते उस फिल्म की कोई हाइप ही नहीं होती और फिर मेरे सिटी नागपुर में ऐसी मूवीज लगती ही नहीं और लगी भी तो बहुत कम शोज मिलते हैं उसके ऐसी ही एक मलयालम लैंग्वेज की मूवी आई थी

Identity Movie Review - ऐसी मूवी देखकर आपका दिमाग घूम जायेगा ?

Identity Movie Review

Identity नाम से स्टारिंग टोवी नो थॉमस त्रिशा एंड विनयराज जो 2 जनवरी को ही थिएटर में रिलीज हो गई थी लेकिन मैं देख नहीं पाया था एज यूजुअल रीजन बट अब यह मूवी आ गई है z5 पर और मैंने अब देख ली है तो कैसी है यह मूवी आइए जरा बात कर लेते हैं वेल हेलो मेरा नाम है योगी और हमारी मुलाकात बार-बार होगी अब देखो मेरा सिंपल सा रीजन था इस मूवी को देखने का कि एक तो यह मलयालम इंडस्ट्री से आई मूवी है

एंड रिसेंटली मलयालम सिनेमा से बहुत ही हिडन जेम्स हमें मिले हैं जो मैंने मिस कर दिए थे तो मैं नहीं चाहता था कि इस मूवी को भी मैं मिस करूं प्लस इसमें टोवी न थॉमस है जिनको हमने मिन्नल मुरली या 2018 या एआरएम जैसी मूवीज में बढ़ काम करते हुए देखा है तो अच्छे खासे एक्सपेक्टेशन के साथ मैंने यह मूवी देखी एंड टू बी वेरी ऑनेस्ट आई एम नॉट डिसपे आइडेंटिटी एक एक्शन प्लस थ्रिलर जनरा की मूवी है

एंड स्टार्ट से लेके एंड तक यह मूवी इतने ट्विस्ट एंड टर्न से भरी हुई है कि आप अपने सीट से बंधे रहोगे स्टोरी की बात करूं तो हरण शंकर नाम का लड़का है प्लेड बाय टोनो थॉमस जो बहुत इंटेलिजेंट है एंड स्केच आर्टिस्ट भी है एंड अलीशा प्लेड बाय त्रिशा उसने एक मर्डर देख लिया है

और अब वो पुलिस को मर्डर का का हुलिया यानी कि फेस आइडेंटिटी एक्सप्लेन करती है जिसका स्केच बनाता है हरन एंड जब हरन ये स्केच बनाता है तो वो खुद शॉक्ड हो जाता है जब किलर का फेस रिवील होता है क्योंकि अलीशा को है एक प्रॉब्लम प्रोसोपेग्नोसिया का आसान भाषा में बताओ तो उसे होता है

फेस ब्लाइंडनेस जिसमें वो लोगों के चेहरे याद नहीं रख सकती और ऐसे में वो कैसे किलर का चेहरा बताएगी यहीं पे स्टोरी एक ड्रास्ट्रिंग में सिंपल लगने वाली स्टोरी क्लाइमैक्स आते-आते कहां से कहां पहुंच जाती है क्योंकि मूवी में कई बार ऐसा लगता है

OLA bike event coming | Simple one big updates | Ev battery cost down in india | Evtalks 

कि अब शायद राज खुल जाएगा अब स्टोरी खत्म हो जाएगी लेकिन नहीं हर बार एक नया ट्विस्ट आके रहता है स्टोरी में यार बस अब इसके आगे नहीं बोलूंगा नहीं तो स्पॉयलर शुरू हो जाएंगे मेरे मुंह से मैं बस इतना कहूंगा कि मूवी इज गुड टू वॉच थ्रिलर मूवी है एंड इसमें आइडेंटिटी थेफ्ट वाला एक फ्रेश कांसेप्ट भी है

तो मूवी को आप जरूर ट्राई करना ओवरऑल दिस मूवी इज जेनुइनली डिजर्व 3.5 स्टार्स मूवी की लेंथ ढाई घंटे के आसपास की है तो थोड़ी आपको लंबी लग सकती है

आखरी निचोड़ -Identity Movie

लेकिन एक्शन थ्रिलर होने के बावजूद मूवी ने एक सर्टेन लिमिट में ब्रूटालिटी भी दिखाई है कोई ज्यादा खून खराबा नहीं है ना कोई वल्गर सींस ना ही कोई गाली गलोज बस मूवी हिंदी में अवेलेबल नहीं है बट सिंपल इंग्लिश सबटाइटल में है तो चाहो तो सबटाइटल के साथ इसे देख सकते हो बाकी अगर आपने ऑलरेडी देखी हो मूवी तो अपना भी एक्सपीरियंस आप कमेंट में जरूर बता सकते हो

ये भी पढ़ें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment