Auron Mein Kahan Dum Tha Movie – तो भैया हमसे ना हो पाएगा नहीं सीरियसली सोच रहा था कि ट्रेलर में शायद कुछ ना दिखा के मूवी में बहुत कुछ अनप्रेगनेंट थोड़ा बात कर लेते हैं देख ली मूवी तो उलज फिल्म के बाद दूसरे स्क्रीन में गया था मैं एंड वहां पर भी ऑडियंस इस फिल्म के लिए और में कहा दम के लिए नहीं थी तब्बू और अजय देवगन स्टारर फिल्म आई है
Auron Mein Kahan Dum Tha Movie Review in Hindi
थिएटर्स में जिसका टॉपिक है लव एंड सैक्रिफाइस और यह जो भी ड्रामा चल रहा है मैं यार लिख के देता हूं कि अगर यह मूवी आज से 15-20 साल पहले आती ना सेम टॉपिक पे तो यह सुपर हिट होती
क्योंकि उस समय ऐसे ही फिल्में चला करती थी मैं एक तरफ तो यह कह सकता हूं कि उस एरा की फिल्म आज के जमाने में आज के जनरेशन में लाना एक बहुत बड़ी बात है लेकिन क्या आज की जनरेशन इस चीज को इस प्यार को इस सैक्रिफाइस को हजम कर पाएगी मतलब आज जहां लड़की लड़का सोशल मीडिया के 2 मिनट वाले लाइफ में ही खुश हो जा रहे हैं
उस समय में इस टॉपिक पे मूवी बनाना इस टोटली एक्चुअली आउटडेटेड एंड लॉन्ग लॉन्ग शॉट्स मेक्स इट मोर टाइम टेकिंग अरे भाई आदमी को चलकर गेट के बाहर आना है तो उसको आप क्विक शॉट में खत्म कर दो ना दो-तीन सीन तो ऐसे हैं जो अ डबल डबल है मतलब डबल डबल दिखाया जा रहा है
एक ही सीन को एक शॉट तो तीन बार था जो अगेन मूवी को स्ट्रेच करने का काम कर रहा है आई नो कि उसका इंपॉर्टेंस भी आगे चलकर कर है लेकिन हर एक सीन को रिपीट मोड पे ना चलाकर कट कट कट कट करके दिखा देते तो ज्यादा अच्छा होता और ऐसा नहीं है
ये भी पढ़ें –
- Deadpool & Wolverine Box Office Collection REACTION सिर्फ 3 घण्टे में 150 करोड़
- Vedaa Trailer REVIEW: Stree 2 vs Vedaa Movie जॉन इब्राहिम नई मूवी
कि वो सींस लोगों को समझेंगे नहीं पहले ही अगर ऑडियंस ने वो सीन देख लिया है तो ओबवियसली सेम सीन दोबारा अगर दिखाना है तो कट करके भी दिखाओगे तो भी जनरल ऑडियंस समझ जाएगी एंड मोर ऑन दैट जो प्रिडिक्ट किया था वही हो रहा है क्लाइमैक्स कुछ ज्यादा ही प्रिडिक्टेबल था हमें समझ आ जाता है कि किस मोड पर जा रही है फिल्म क्योंकि उस फिल्म का नाम ही है औरों में कहा दम था अ इसका अगर पूरा वाक्य आपको पता है
तो आपको तो फिल्म ही पूरी समझ जाएगी बट एनीवेज ऐसी फिल्म्स होती है जिसे हम टीवी के सामने फैमिली के साथ बैठकर एंजॉय कर सकते हैं लेकिन इसका थिएटर में चलना बट अगेन ट्विस्ट अच्छा है अगर दिमाग में ज्यादा जोर नहीं लगाते आप इमोशंस अच्छे हैं
अब Pushpa 2 Movie रिलीज़ नहीं होगी ?Cancel: Prabhas vs Pushpa 2 – Allu Arjun Sukumar Controversy
Twisters Movie Review: दिमाग़ को घुमा देने वाली मूवी है बिलकुल न देखें।
प्यार प्यार में सैक्रिफाइस वगैरह सब बढ़िया एक्टिंग बढ़िया ट्विस्ट भी बढ़िया बट टोटली आउट डेट कांसेप्ट सो मेरे तरफ से अगर मैं ओवरऑल देखूं तो इट्स अ गुड वच एक टाइम देखो भूल जाओ तो 2.5 स्टार्स आउट ऑफ फाइव मिलते हैं
ये भी पढ़ें –